नदी से पानी लाने के क्रम में करंट लगने से 42 वर्षीय किसान की मौत, नल-जल योजना पर उठे सवाल
वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बेटे को छोड़ गए हैं।

सरायकेला : प्रखंड के गोविंदपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय मालूराम लोहार की करंट लगने से मौत हो गई। मालूराम अपने खेत के लिए नदी से पानी लाने हेतु इलेक्ट्रिक पंप चला रहे थे तभी करंट की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मालूराम लोहार गांव में ही फर्नीचर निर्माण का कार्य करते थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बेटे को छोड़ गए हैं। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार टूट गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
नल-जल योजना पर ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नल-जल योजना की खामियों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यदि गांव में नियमित जलापूर्ति होती तो लोगों को नदी से पानी लाने जैसी जोखिमभरी मेहनत नहीं करनी पड़ती। वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को मुआवजा और सरकारी सहायता मिले, नल-जल योजना की समीक्षा कर गांव में स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा बिजली उपकरणों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में सुधार किया जाए।