नो इंट्री में प्रवेश को लेकर वाहनों पर लगाया गया 70 हजार का जुर्माना
डंफरो को सड़क में खड़ी किये जाने से वाहनों की आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

हिरणपुर: नो इंट्री में प्रवेश को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा कर्मियों ने मंगलवार देरशाम पाकुड़ -हिरणपुर मुख्य पथ के तोड़ाई निकट कोयला परिवहन में लगे 19 डंफरो को पकड़ा व 69600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन द्वारा इस पथ से देरशाम 11 बजे से सुबह चार बजे तक खाली डंफरो की परिचालन की आदेश दी गई है।
इसके बावजूद दर्जनों की संख्या में खाली डम्फर पाकुड़ से अमड़ापाड़ा वापस जाते वक्त तोड़ाई पुल निकट सड़क किनारे खड़ी कर दी जाती है। वही कई डम्फर मोहनपुर के रास्ते निकल भी जाती है। डंफरो को सड़क में खड़ी किये जाने से वाहनों की आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
इसके कारण बीते माह खड़ी डम्फर से टकरा जाने से एक बाइक सवार की मौत भी हो गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर सीओ ने सड़क सुरक्षा कर्मियों के साथ औचक छापेमारी किया। बताते चले कि कोयला परिवहन करने वाले खाली डंफरो की तेज गति के कारण आम राहगीर काफी भयभीत रहते है। डंफरो के कारण कई बार सड़क दुर्घटना भी घट चुकी है।
इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि इस पथ में नो इंट्री की समय सीमा सुनिश्चित की गई है। इसके बावजूद वाहनों की परिचालन की जा रही है। इसी को लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है। मौके पर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।