ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावां में अपराधी बेलगाम, कांड्रा में कारोबारी को गोली मारकर किया घायल, एक माह में दूसरी वारदात से मचा हड़कंप

रिपोर्ट: MANISH 6 घंटे पहलेअपराध

सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

सरायकेला-खरसावां में अपराधी बेलगाम, कांड्रा में कारोबारी को गोली मारकर किया घायल, एक माह में दूसरी वारदात से मचा हड़कंप

सरायकेला-खरसावां : जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार देर शाम कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के पास बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी चित्तरंजन मंडल को गोली मार दी। गोली चित्तरंजन के कमर और जांघ के बीच लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल कारोबारी को गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 7:30 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार तीन युवक चित्तरंजन मंडल की दुकान पर पहुंचे। कहा-सुनी के बाद उन्होंने गोली चला दी और सरायकेला की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि यह घटना जिले में बीते एक महीने में गोली चलाने की दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले 19 अप्रैल को सीमेंट व्यवसायी संजय बर्मन पर रंगदारी के लिए अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला किया था। अब तक उस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.