रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन, हजारों की संख्या में रामभक्त होंगे शामिल: प्रसन्ना मिश्रा
पाकुड़ में बड़े बड़े भगवा ध्वज, भगवा लड़ी इत्यादि लगाया जा रहा है। 06 अप्रैल को भव्य रूप से रामनवमी मनाया जाएगा ।

पाकुड़ . प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाकुड़ में भव्य रामनवमी के पावन अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा अखाड़ा में शामिल होगी, नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग हर वर्ष अपनी मौजूदगी दर्ज करते हैं। प्रखंड के विभिन्न मोहल्ले एवं गांव से लोग पारंपरिक अस्त्र - शस्त्र, धार्मिक ध्वज, ध्वनि वादक यंत्र ,गाजे - बाजे के साथ अखाड़ा में शामिल होंगे।
उक्त बाते श्री रामनवमी महोत्सव समिति के संयोजक प्रसन्ना मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि पाकुड़ नगर के तलवाडांगा, खदानपाड़ा ,राज हाई स्कूल रोड ,बड़ी अलीगंज, राजापाड़ा ,कलीतल्ला, तातिपाड़ा होते हुए गांधी चौक में अखाड़ा में शामिल होंगे। पाकुड़ ग्रामीण क्षेत्र के कोलाजोड़ा ,कोयलामोड शमशेरा, गोकुलपुर, नगरनवी, झीकरहट्टी , पुरलीपुर, बाहिरग्राम एवं अन्य ग्रामीणों के लोग हजारों की संख्या में त्यौहार के अवसर पर हर्षौल्लास के साथ शांतिपूर्वक रूप से शोभा यात्रा एवं झांकी का हिस्सा बनेंगे।
यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक संभवत आयोजित किया जाना तय हुआ है । इसके लिए पूरे पाकुड़ को सजाने का कार्य किया जा रहा है। पाकुड़ में बड़े बड़े भगवा ध्वज, भगवा लड़ी इत्यादि लगाया जा रहा है। 06 अप्रैल को भव्य रूप से रामनवमी मनाया जाएगा । इस कार्य में समिति के रंजित कुमार चौबे, विशाल भगत, गौतम कुमार , हर्ष भगत, अजय भगत, अजय ठाकुर, चंदन प्रकाश, संतोष कुमार, मोनू तिवारी, संदीप मंडल, नंदलाल ओझा, बादल साहा, देवजीत पांडेय, कर्ण मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता तैयारी में जुटे है।