ताज़ा-ख़बर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में डॉक्टरों के लिए वेक्टर बॉर्न डिजीज को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट: शनिरंजन 18 घंटे पहलेझारखण्ड

प्रशिक्षण में रोगी पाए जाने की स्थिति में प्राथमिक स्तर पर दी जाने वाली दवाइयों, रेफरल प्रक्रिया तथा फॉलोअप की जानकारी भी दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में डॉक्टरों के लिए वेक्टर बॉर्न डिजीज को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

डुमरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में बुधवार को आरएचपी (रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर) डॉक्टरों के लिए वेक्टर बॉर्न डिजीज को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन जिला भीबीडी (वेक्टर बॉर्न डिजीज) सलाहकार शर्मीला शर्मा ने किया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

सलाहकार शर्मा ने इन रोगों के कारणों, उनके फैलने के माध्यमों तथा बचाव के प्रभावी उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि समय पर रोग की पहचान एवं उचित उपचार से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है। इसके अलावा प्रशिक्षण में रोगी पाए जाने की स्थिति में प्राथमिक स्तर पर दी जाने वाली दवाइयों, रेफरल प्रक्रिया तथा फॉलोअप की जानकारी भी दी गई। सलाहकार शर्मा ने आरएचपी डॉक्टरों से क्षेत्र में सतर्कता बरतने, आम लोगों को जागरूक करने तथा मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विभागीय दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।

प्रशिक्षण में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने इसे उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्टर बॉर्न डिजीज की रोकथाम एवं नियंत्रण में सहायता मिलेगी। मौके पर एम टी एस ओम प्रकाश मिस्त्री, लेखपाल इंदु कुमारी, एल टी नरेंद्र कुमार, एम पी डब्ल्यू सचिन सलिल कुजूर, अनूप कुमार, पवन चिक बड़ाइक, बी टी टी मंजुला मिंज, अंशु भगत सहित लगभग 50 लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.