ताज़ा-ख़बर

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस में लगी आग

रिपोर्ट: VBN News Desk25 दिन पहलेदेश

एक यात्री की जलकर मौत

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस में लगी आग

फिरोजाबाद,। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में आग लग गई। बस में 52 यात्री सवार थे। उनमें से एक यात्री की जलकर मौत हो गई। जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार सुबह उस समय चीख पुकार मच गई जब एक यात्रियों से भरी डबल डेकर बस में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगने से बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरफ बस से निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन उसमें सवार एक युवक नींद में होने के कारण निकल नहीं सका। उसकी जलकर मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी होते ही यूपीडा की टीम व थाना पुलिस मौके कर पहुंच गई। पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक भिजवाया है। पुलिस ने मृतक की पहचान पवन शर्मा के रूप में की है। वह नागौर राजस्थान का रहने वाला है। बस में सवार लोग महाकुंभ से स्नान के बाद राजस्थान जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में आग लगी है। बस में कुल 52 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक व्यक्ति सो रहा था। इस कारण उसकी जलकर मृत्यु हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतक के परिजन भी साथ हैं। जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.