ताज़ा-ख़बर

नीमडीह के चातरमा जंगल में हाथियों के झुंड में फंसा ग्रामीण, गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट: MANISH 2 घंटे पहलेझारखण्ड

दलमा क्षेत्र में बढ़ता मानव-हाथी संघर्ष, वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल

नीमडीह के चातरमा जंगल में हाथियों के झुंड में फंसा ग्रामीण, गंभीर रूप से घायल

नीमडीह : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंडरू पाथरडीह गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव निवासी कोकिल सिंह (35) चातरमा जंगल में अचानक 16 हाथियों के झुंड से आमने-सामने हो गए। हाथियों को देख घबराए कोकिल सिंह जान बचाने के लिए भागने लगे इसी दौरान एक हाथी ने उन्हें सूंड में पकड़कर खेत में पटक दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने चांडिल वन क्षेत्र को जानकारी दी। वनपाल राणा महतो मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल को रेस्क्यू कर नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, कोकिल सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इधर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से हाथियों का पलायन जारी है। जंगलों में अवैध कटाई और आग लगने से भोजन की कमी के कारण हाथी रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हाथियों का डेरा बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर लोगों में वन विभाग के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.