ताज़ा-ख़बर

अमरापाड़ा संथाली में कार्यकर्ताओं ने चलाया सदस्यता अभियान

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार29 दिन पहलेझारखण्ड

कार्यकर्ता संतोष भगत, तनवीर अली, मंटू भगत, संजीत भगत बिनोद भगत, राजीव कुमार, टिंकू भगत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अमरापाड़ा संथाली में कार्यकर्ताओं ने चलाया सदस्यता अभियान

पाकुड़। झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर सदस्यता अभियान पाकुड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर शोर से चलाई जा रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को अमरापारा संथाली पंचायत में सदस्यता अभियान चला कर दर्जनों लोगों को झामुमो की सदस्यता दिलाई गई।

कार्यकर्ता संतोष भगत, तनवीर अली, मंटू भगत, संजीत भगत बिनोद भगत, राजीव कुमार, टिंकू भगत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर मंटू भगत ने कहा कि जिला संयोजक अजीजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष समद अली से मिले निर्देश पर पूरे प्रखंड में गांव, गांव और टोले ,टोले में सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पार्टी के द्वारा निर्धारित सदस्यता शुल्क लेकर नए लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया है।

नए लोग पार्टी का सदस्यता हासिल करने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वे पार्टी की नीति, सिद्धांत पर चलकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और अपने आसपास के गांव , टोला, मोहल्ले के लोगों को भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का काम करें।

इन्हें भी पढ़ें.