राष्ट्रपति के दीक्षांत समारोह को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसपी ने किया 4 किमी पैदल मार्च
एनआईटी जमशेदपुर में 29 दिसंबर को होगा ऐतिहासिक दीक्षांत, सुरक्षा और तैयारियों का गहन निरीक्षण

आदित्यपुर : आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में आकाशवाणी चौक से डीएवी गेट तक लगभग चार किलोमीटर का पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान राष्ट्रपति के संभावित आगमन मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा, ट्रैफिक और लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। इसके बाद डीसी और एसपी ने एनआईटी परिसर पहुंचकर दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल का जायजा लिया। जिमखाना भवन को अपेक्षाकृत छोटा पाए जाने पर परिसर के खुले स्थल का भी निरीक्षण किया गया और संस्थान प्रबंधन के साथ आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रूट और कार्यक्रम स्थल की जांच की जा रही है तथा समय रहते सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम को कार्यक्रम से पहले पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई चूक न हो इसके लिए संभावित रूट, फोर्स डिप्लॉयमेंट और अन्य मानकों का गहन निरीक्षण किया गया है। राष्ट्रपति के आगमन से पहले सभी सुरक्षा मानकों को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. डॉ. गौतम सूत्रधार ने कहा कि राष्ट्रपति का एनआईटी जमशेदपुर आगमन हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है। दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है और हम प्रशासन के सहयोग से इसे गरिमामय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पैदल मार्च और निरीक्षण के दौरान एसडीओ निवेदिता नियति, डीडीसी, एसडीपीओ समीर सवैया, नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।