पलामू– उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मेदिनीनगर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने किया केंद्रीय कारागार, पलामू का औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान टीम ने जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

उपायुक्त के निर्देशानुसार आज अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मेदिनीनगर सुश्री सुलोचना मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक टीम द्वारा केंद्रीय कारागार, मेदिनीनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में कैदियों की उपस्थिति पंजी, भोजन एवं पेयजल की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएँ एवं औषधि उपलब्धता, अभिलेख संधारण, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था, बैरिकों की स्थिति, कपड़ा एवं आवश्यक सामग्री वितरण, मुलाकात पंजी, तथा अनुशासनात्मक प्रावधानों की स्थिति की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई। टीम द्वारा जेल अधीक्षक एवं अन्य संबंधित कर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी व्यवस्थाएँ जेल मैनुअल के अनुरूप ही संचालित हों।