विमला माइंस में ट्रकों की हड़ताल समाप्त, कल से शुरू होगा परिचालन
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने की।

By Roshan Shahdeo लोहरदगा। लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक पतरा टोली स्थित बिजली ऑफिस के समीप संपन्न हुई। बैठक में पिछले तीन दिनों से चल रही ट्रकों की हड़ताल पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने बताया कि हड़ताल के दौरान कंपनी की ओर से दो से तीन मशीन लगाकर युद्धस्तर पर सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। फिलहाल सड़क चलने लायक बन चुकी है और मरम्मत का कार्य अभी भी जारी है।
इसी के मद्देनज़र एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कल से ट्रकों का परिचालन पुनः शुरू किया जाएगा। कंपनी प्रबंधन से फोनिक वार्ता के दौरान यह आश्वासन भी मिला है कि ट्रक परिचालन शुरू होने के बाद भी सड़क मरम्मत कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी सड़क दुरुस्त नहीं हो जाती।
एसोसिएशन ने विमला क्षेत्र के सभी ट्रक मालिकों का आभार जताया जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए तीन दिनों तक अपनी गाड़ियाँ खड़ी रखीं।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने की। इस अवसर पर सचिव रहमान अंसारी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष अजमल कुरैशी, राजेश शर्मा, शशिकांत लाल दास, सोनू शर्मा, विनोद महतो, सह सचिव बरज सिंह, मोहम्मद बबलू, अनिल साहू, जीतू सिंह, संजय साहू, शाकिर अंसारी, अकबर अंसारी, शंकर प्रजापति, प्रेमनाथ उरांव, मनीष कुमार, गंगासागर महली, शोएब अंसारी, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार साहू, अमर साहू, रमजान, जीत सिंह, प्रमोद, प्रेमनाथ मिश्रा, दानिश कुरैशी एवं अन्य ट्रक मालिक उपस्थित थे। बैठक का संचालन मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने किया।