वाणी विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं, भविष्य को लेकर चिंतित
एक 12वीं की छात्रा ने बताया कि वह 11वीं में फेल हो गई थी लेकिन उसे 12वीं में प्रमोट कर दिया गया। अब सालभर पढ़ाई के बाद परीक्षा देने से वंचित होने की आशंका है।

सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर स्कूल के मैट्रिक और इंटरमीडिएट (11वीं-12वीं) के कई छात्रों को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला, जिससे वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस ₹1800 और स्कूल फीस ₹2500 जमा कर दी थी फिर भी उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ। एक 12वीं की छात्रा ने बताया कि वह 11वीं में फेल हो गई थी लेकिन उसे 12वीं में प्रमोट कर दिया गया। अब सालभर पढ़ाई के बाद परीक्षा देने से वंचित होने की आशंका है। वहीं प्रधानाध्यापक हेमलाल महतो का कहना है कि कुछ छात्रों के नाम में गलती थी, जिसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड को सुधार के लिए भेजा गया है। उनका दावा है कि बाकी सभी छात्रों के एडमिट कार्ड आ चुके हैं। एक छात्रा ने इस मामले में उपायुक्त को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी लेकिन अब तक कोई माकूल जवाब नहीं मिला है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो छात्र परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं, जिससे उनका एक साल बर्बाद होने का खतरा है। अभिभावक और छात्र प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप और समाधान की मांग कर रहे हैं।