ताज़ा-ख़बर

दहेज में बाइक नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या

रिपोर्ट: VBN News Desk6 घंटे पहलेझारखण्ड

मृतका के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

दहेज में बाइक नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या

दुमका, । । जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रौंधिया गांव में मंगलवार को दहेज में बाइक नहीं दिए जाने पर नवविवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शादी कुछ माह पूर्व ही हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। मामलें को लेकर नवविवाहिता के पिता बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र बोकनमा गांव निवासी वशिष्ठ ठाकुर ने अपने दामाद सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। महिला के पिता के अनुसार उसकी 19 वर्षीय बेटी मनीषा की शादी सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रौंधिया गांव निवासी विकास ठाकुर के साथ हुई थी। मंगलवार की सुबह विकास ने फोनकर बताया कि मनीषा की तबीयत खराब है। इस जानकारी के बाद जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसकी बेटी मृत पड़ी थीं। जब उसने दामाद से पूछताछ की तो उसने बताया कि मनीषा ने फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। उसके गले और शरीर के अन्य जगहों पर जख्म के निशान भी देखें गए। सरैयाहाट पुलिस ने मृतक महिला के पिता के लिखित आवेदन पर मृतका के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी ताराचंद ने इस संबंध में बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया है। अनुसंधान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.