बेंगलुरु और गुजरात के बाद HMPV वायरस की महाराष्ट्र में हुई एंट्री, नागपुर में दो मामले पॉजिटिव
नागपुर में इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

नई दिल्ली : बेंगलुरु और गुजरात में रिपोर्ट किए गए HMPV (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) के मामलों के बाद अब महाराष्ट्र में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। नागपुर में 3 जनवरी को 7 साल के बच्चे और 14 साल की बच्ची की HMPV टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। दोनों मरीजों का इलाज नागपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
HMPV वायरस क्या है?
HMPV वायरस सांस से जुड़ी बीमारियों का कारण बनता है। यह विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्यतः फ्लू जैसे होते हैं, जिनमें बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई और थकान शामिल हैं।
महाराष्ट्र में बढ़ाई गई सतर्कता
नागपुर में इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने अस्पतालों को सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं। बेंगलुरु में HMPV के कई मामले पहले ही रिपोर्ट हो चुके हैं। गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें तथा हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें। फ्लू जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों को घबराने के बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।