पाकुड़ से हिरणपुर मार्ग पर गौरीपुर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर घायल
हेलमेट नहीं रहने के कारण सभी दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

पाकुड़। पाकुड़ से हिरणपुर मार्ग पर सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्तियों को दुमका रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार देर रात 10 बजे पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क पर हुई, जहां तीन बाइक सवार एक खड़े ट्रक से टकरा गए। हेलमेट नहीं रहने के कारण सभी दुर्घटनाग्रस्त हो गए।सभी के सर पर गंभीर छोटे आई।मृतक की पहचान रोबिन मुर्मू के रूप में हुई है, जबकि मताल मुर्मू और रोजन मुर्मू को दुमका रेफर कर दिया गया है। तीनों व्यक्ति अपने बजाज पल्सर 220 बाइक में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे, कि एक खड़े ट्रक ट्रक पंजीयन संख्या जेएच16 जी 2960 की पीछे ओर से जाकर टकरा गया।अपने कार्य से पाकुड़ लौटने के क्रम में, सौरभ कुमार सिंह लिपिक अमड़ापाड़ा और विकास कुमार बास्की हिरणपुर अंचल निरीक्षक ने इन सभी को रास्ते में पड़े अवस्था में देखा जिसके बाद दूरभाष पर इस घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी,सूचना मिलने पर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और घायलों को सोना जोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से दुमका के लिए दो व्यक्ति को रेफर कर दिया गया। वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उक्त ट्रक एवं बजाज पल्सर 220 बाइक को जप्त कर थाना ले आया है और आगे की कार्रवाई आवेदन मिलने के बाद की जाएगी। हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी। दुर्घटना के शिकार तीनों युवक गोपालपुर, हिरणपुर के रहने वाले बताए गए है।