ताज़ा-ख़बर

शिक्षा से ही होगी लोगों की सर्वांगीण विकास - मौलाना

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार30 दिन पहलेझारखण्ड

हाथकाठी स्थित मदरसा में रात को सालाना जलसा का आयोजन

शिक्षा से ही होगी लोगों  की सर्वांगीण विकास - मौलाना

हिरणपुर :- हाथकाठी स्थित मदरसा बदरुल हुदा लील बनीन वल वनात में सोमवार की रात सालाना जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शरीक हुए। उपस्थित लोगों के बीच तकरीर करते हुए इटावा (यूपी) के मौलाना जरजिस अंसारी ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति , परिवार , समाज व देश का सर्वांगीण विकास होगा। शिक्षा बिना जीवन नीरस है। हर बालक - बालिकाओं को शिक्षा हासिल करना आवश्यक है।

इसमे भी बच्चो को उर्दू के साथ साथ हिंदी , विज्ञान , कम्प्यूटर शिक्षा आदि का भी तालीम लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग मे शिक्षा ही सर्वोपरि है। आपको तालीम प्राप्त करना नितांत जरूरी है। कर्मक्षेत्र में आप शिक्षाविहीन रहेंगे तो आपका भविष्य अंधकारमय रहेगा। वही सैफुल इस्लाम इस्लाही ने अपने तकरीर में कहा कि समाज से कुरीतियों से मुक्ति पाना होगा।

कुरीतियों के कारण हम काफी पिछड़ रहे है।जुआ खेलना , शराब पीना इस्लाम में हराम है। यह गलत कार्य है। इससे मुक्ति पाना आवश्यक है। जिससे कि स्वस्थ्य व सुखी परिवार व समाज का निर्माण हो सके। इस्लाम मे आपसी सौहार्द व भाईचारे को प्रमुखता दी है। इसलिए देश मे अमन चैन व विकास को लेकर सभी को मिलजुलकर रहना होगा। जलसे में अली मुर्तजा जाकिर फैज , अताउर्रहमान मदनी , इकरामुल हक फैजी आदि ने भी तकरीर किया। जलसे में सचिव मुसलोद्दीन अंसारी ने मदरसा के सालाना आय व्यय की लेखा उपस्थित लोगों के बीच प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुल्तान अहमद शम्सी , हेमाजुद्दीन अंसारी , मीरकासिम अंसारी , असरफ अंसारी , रहीम सरदार , कलाम सरदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.