मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी
डीसी - एसपी समेत जिला के सभी आला अधिकारी हैं शामिल

पलामू - मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी, डीसी - एसपी समेत जिला के सभी आला अधिकारी हैं शामिल मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में डीसी, एसपी की मौजूदगी में पुलिस ने छापा मारा,जेल सुपरिंटेंडेंट को फटकारा जेल निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर जेल सुपरिंटेंडेंट को फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान कैदी वार्ड से लोहे की कीलें और नशीले पदार्थ भी बरामद किये जाने की सूचना है
इन्हें भी पढ़ें.