ताज़ा-ख़बर

मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai4 घंटे पहलेझारखण्ड

डीसी - एसपी समेत जिला के सभी आला अधिकारी हैं शामिल

 मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में  छापेमारी

पलामू - मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी, डीसी - एसपी समेत जिला के सभी आला अधिकारी हैं शामिल मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में डीसी, एसपी की मौजूदगी में पुलिस ने छापा मारा,जेल सुपरिंटेंडेंट को फटकारा जेल निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर जेल सुपरिंटेंडेंट को फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान कैदी वार्ड से लोहे की कीलें और नशीले पदार्थ भी बरामद किये जाने की सूचना है

इन्हें भी पढ़ें.