छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में घोटाले का आरोप, ग्राम प्रधान पर पत्नी के नाम से काम कराने का आरोप
शिलापट्ट गायब, जवाबदेही शून्य, ग्रामीणों ने उठाए पारदर्शिता और दुरुपयोग पर गंभीर सवाल

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत भवन परिसर में पेवर ब्लॉक से किए गए फ्लोरिंग कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि यह निर्माण कार्य किस योजना के तहत हुआ, इसमें कितनी लागत लगी और कौन इसकी लाभुक समिति है इस पर कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। यहां तक कि शिलापट्ट तक नहीं लगाया गया जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो ने अपनी पत्नी को लाभुक बनाकर खुद ही निर्माण कार्य कराया है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन के एक कमरे पर कब्जा करते हुए निजी ऑफिस के रूप में टेबल-कुर्सी लगाकर इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं जब इस मामले में छोटा गम्हरिया पंचायत की मुखिया निरोला सरदार से पूछताछ की गई तो उन्होंने झुंझलाते हुए कहा कि मुझे इन सबकी कोई जानकारी नहीं है, मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती, जाओ ग्राम प्रधान से पूछो। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सरकारी धन का उपयोग नियमानुसार हुआ या मनमाने ढंग से। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पंचायत भवन निर्माण कार्य की जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।