गुमटी बस्ती में सड़क काटकर चैंबर निर्माण का आरोप, प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल
संकरी गलियों में अवैध निर्माण से आक्रोश, स्थानीय लोगों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गुमटी बस्ती स्थित मां मनसा देवी मंदिर के पीछे की संकरी गलियों में सड़क काटकर चैंबर बनाए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि एक व्यक्ति द्वारा चोरी-छिपे अपने घर के सामने यह निर्माण कराया जा रहा है जिससे पहले से तंग गली और भी संकरी हो सकती है। लोगों का कहना है कि इस तरह का निर्माण न केवल आवागमन में बाधा पैदा करेगा बल्कि आपात स्थिति में वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है। स्थानीय नागरिकों ने सवाल उठाया है कि नगर निगम और प्रशासन का निगरानी तंत्र आखिर कहां है जो इस तरह के कथित अवैध निर्माण पर समय रहते रोक नहीं लगा पा रहा। निवासियों का कहना है कि यदि जल्द हस्तक्षेप नहीं हुआ तो ऐसे निर्माण की प्रवृत्ति बढ़ सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्माण की वैधता स्पष्ट की जाए और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाए।