ताज़ा-ख़बर

मनिका में पशु तस्करी का भंडाफोड़, पांच पशु बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार

रिपोर्ट: अभय कुमार59 दिन पहलेअपराध

थाना प्रभारी ने कहा कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मनिका में पशु तस्करी का भंडाफोड़, पांच पशु बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार

मनिका : प्रखंड क्षेत्र में रविवार को एक दुर्घटनाग्रस्त सफारी वाहन से पशु तस्करी का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर मनिका पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि वाहन में पांच पशुओं को लोड करके ले जाया जा रहा था।

वाहन चालक गिरफ्तार

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मनिका थाना ले आई। वाहन चालक अली कुरैशी (23), निवासी महजीद मोहल्ला, डोरंडा, रांची को गिरफ्तार कर लिया गया। मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पांचों पशुओं को भी थाने लाया गया है। गिरफ्तार चालक को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन का सतर्क रवैया

इस घटना से स्पष्ट है कि पुलिस पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया गया है।

इन्हें भी पढ़ें.