पलामू पत्रकार परिषद का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया
इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नीलकमल मेहरा ने की।

मेदिनीनगर। पलामू पत्रकार परिषद के तत्वावधान में रंगों का त्योहार होली मिलन समारोह का आयोजन होटल शिवाय ब्लू में किया गया। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नीलकमल मेहरा ने की। इस मौके पर उपस्थित परिषद के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सुमन ने होली की बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जो सभी को रंग बिरंगे रंगों में एक सौहार्दपूर्ण उमंग लाता है। जिससे लोग काफी उत्साहित रहते हैं। उन्होंने कहा कि पलामू पत्रकार परिषद द्वारा होली मिलन समारोह किया गया है यह पलामू ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए एक अनूठा मिसाल है। लोगों को इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज में आपसी भाईचारा व समरसता का संदेश देना चाहिए। वैसे भी पत्रकार समुदाय एक ऐसा समुदाय है जो समाज में किसी के भी साथ भेद विभेद नहीं करता है। चाहे वह शासन प्रशासन हो या आम जनता हो सभी के लिए मुखर होकर समाज का आईना बनता है। जिस पर समाज के लोग काफी भरोसा करते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार केतन आनंद, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, अरूण शुक्ला, अजीत मिश्रा व अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में मुख्य रूप से श्रवण सोनी, संजीत यादव, अमित कुमार भोला, राजेश सिन्हा, रवि कुमार, अशीषेक पांडेय, विवेक सिंह, करुणा करण, गजेंद्र कुमार, प्रभु दयाल तिवारी समेत अन्य पत्रकार शामिल थे।