ताज़ा-ख़बर

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ संघ द्वारा पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में आज दिगम्बर जैन भवन में क्षमापना कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट: VBN News Desk12 घंटे पहलेझारखण्ड

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्य सभा सांसद महुआ मांझी थी

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ संघ द्वारा पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में आज दिगम्बर जैन भवन में क्षमापना कार्यक्रम आयोजित किया गया

Ranchi: जैन श्वेताम्बर तेरापंथ संघ द्वारा श्री दिगम्बर जैन भवन,हरमू में आज क्षमापना कार्यक्रम सह विदाई समारोह आयोजित किया गया. आज का कार्यक्रम नमस्कार महामंत्र के मंगलोच्चार मंत्र से शुरुआत हुई तथा सभी लोगों ने क्षमा याचना दिवस के उपलक्ष्य में आपस में एक दूसरे से क्षमा याचना की. मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद महुआ मांझी थी, तेरापंथ संघ के अध्यक्ष विमल दस्सानी मंत्री घेवर चंद नाहटा, अमर चंद बैंगानी एवं विनोद बेग़वानी के द्वारा उनका अभिनन्दन एवं उन्हें सम्मानित किया गया!

कार्यक्रम में उपसिकाद्वय श्रीमती संतोष श्रीमाल एवं सीमा डूंगरवाल को संघ के द्वारा अभिनन्दन, बहुमान एवं किया गया! उपसिका जी ने कहा की क्षमा का कोई मोल नहीं होता,हमें हमेशा अपनी गलतियों के लिए ह्रदय से पश्चाताप करते हुए सामने वालों से क्षमा मांगनी चाहिए तथा मन में बिना कोई बैर रखे अन्य को क्षमा भी कर देना चाहिए! भगवान महावीर ने कहा की "क्षमा वीरस्यं भूषणं" अर्थात् "क्षमा ही वीर पुरुष का आभूषण होता हैं!" निःस्वार्थ भाव से क्षमा करता है वही वीर है वही उत्तम मानव है!जैन धर्म में क्षमापना का विशेष महत्व है आज के दिन जैन अनुयायी सभी मनुष्य, जीव-जंतु,पशु-पक्षी, वनस्पति,थलचर,जलचर,नभचरआदि सभी से क्षमा याचना करते हैं!

माननीय राज्य सभा सांसद श्रीमती महुआ मांझी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जैन धर्म के समाज के लोग हमेशा ही अध्यात्म, धार्मिक के क्षेत्र में अग्रणी रहता हैं! आज क्षमायाचना के अवसर पर मुझे मौका मिला है यहां के तपस्या करने वाले कठोर तपस्वीयों को सम्मान करने का, बहुत ही गर्व हुआ! जैन समाज के युवा हमेशा आगे रहते है समाजिक कार्यों में, युवाओं से अपील है कि आपलोग आगे बढ़ चढ़ कर सेवा भाव से समाज के हित में कार्य करते रहे यही मेरी कामना हैं! माननीय सांसद महोदया के द्वारा समाज के पचहतर वर्ष के ऊपर के गणमान्य लोगों को एवं तपस्या करने वालों को सम्मानित किया गया!

तत्पश्चात तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विमल दस्सानी, सचिव घेवर चंद नाहटा, साधूमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष अशोक सुराणा, सचिव उत्तम चोरड़िया, दिगम्बर जैन भवन के अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश कुमार पांड्या, सचिव अमित कुमार रारा एवं तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अमित बैंगानी, महिला मण्डल के अध्यक्ष सरिता दस्सानी को सम्मानित किया गया!

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी तपस्वीयों का बहुमान तेरापंथ सभा एवं साधूमार्गी जैन संघ के द्वारा किया गया, तेरापंथ सभा के द्वारा समाज के सभी पचहतर वर्ष के ऊपर के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया! साथ ही समाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहने के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु विशेष रूप से अमर चंद बैंगानी, बलबीर बोथरा को एवं सहयोग के लिए तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया!

मंच का संचालन कमलेश संचेती एवं खुशबु दस्सानी ने संयुक्त रूप से किया! सभा के अध्यक्ष एवं सचिव ने क्षमायाचना एवं आजके कार्यक्रम के ऊपर अपने अपने विचार रखे एवं माननीय सांसद महोदया को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया!

पर्युषण पर्व कि तपस्या निरंतर जारी है जिसमे आज विशाल दस्सानी के 29 उपवास गतिमान है उनका 31 उपवास का पारणा युगप्रधान संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में अहमदाबाद गुजरात में होगा! रश्मि सिंघी के 9 उपवास गतिमान हैं! तपस्या कि कड़ी में विकास नाहटा के 8, रूबी बांठिया के 7 उपवास, दिशा बैगानी एवं विशाल सिंघी के 4 एवं अन्य सभी तीन उपवास करने वालों का दुपट्टा ओढाकर एवं मोमेंटो देकर बहुमान किया गया एवं ज्ञानशाला में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया!

तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विमल दस्सानी, सचिव घेवर चंद नाहटा ने जैन समाज के सकल सभी संस्थाओं एवं श्रावकों को आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया!

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीचंद बोथरा,अमरचंद बैंगानी, विनोद बेग़वानी, छोटे लाल चोरड़िया, श्रीलाल सेठिया, प्रकाश चंद नाहटा, गुलाब चंद बोथरा, हुक्मी चंद बोहरा, कमलेश संचेती, राजेश पिंचा, सुमन बरमेचा, करुणा देवी, मीना नाहटा, दिशा बैंगानी, ललित सेठिया, पंकज बोहरा, अरिहंत सिंघवी, विवेक बैंगानी,अमन सेठिया, आकाश बैंगानी, आदि के अलावा आज भारी संख्या मे श्रावक एवं श्राविकाएं उपस्थित थे!

दोपहर 3 बजे से डोरंडा कन्या पाठशाला विद्यालय में उपासिकाद्वय श्रीमती संतोष जी श्रीमाल एवं श्रीमती सीमा जी डूंगरवाल जी का प्रवचन हुआ! जिसमे उन्होंने विद्यालय के सभी छात्राओं को शिक्षा, नैतिकता, शाकाहार, नशा मुक्ति एवं अणुव्रत आदि के बारे में बताया!विद्यालय के सचिव घेवर चंद नाहटा, अमर चंद बैंगानी,अनिल कोठारी,अजय कोठारी के अलावा सभी शिक्षक उपस्थित थे!

इन्हें भी पढ़ें.