ताज़ा-ख़बर

पाकुड़ की जनता के हर दुख सुख में साथ में खड़े रहकर पाकुड़ को आगे बढ़ाने का काम करेंगे:अजहर

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार96 दिन पहलेझारखण्ड

अजहर इस्लाम ने कहा, "चुनाव में हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा है

पाकुड़। पाकुड़ विधान सभा से एनडीए प्रत्याशी रहे अजहर इस्लाम ने अपने निजी आवास पर एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त किया, कहा जिन्होंने पूरे चुनाव में अपनी मेहनत और समर्पण से उनका साथ दिया। 51.jpg

अजहर इस्लाम ने कहा, "चुनाव में हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन यह हमें अपने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के प्रति हमारी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटा सकता।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के साथ लगातार जुड़े रहें, उनकी समस्याओं को समझें और उनके समाधान में जुटे रहें। बैठक में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकुड़ विधानसभा के हर नागरिक का जीवन स्तर सुधारना और क्षेत्र में विकास की नई लहर लाना उनकी प्राथमिकता बनी रहेगी। 50.jpg

उन्होंने कहा, "यह हार एक नई शुरुआत है। आपका समर्थन और विश्वास ही हमारी असली ताकत है। हम सब मिलकर पाकुड़ को बेहतर बनाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें.