ताज़ा-ख़बर

पति ने पत्नी को टांगी से काटा,हत्या के आरोपी पति गिरफ्तार

रिपोर्ट:  नीरज कुमार13 दिन पहलेझारखण्ड

जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे.

पति ने पत्नी को टांगी से काटा,हत्या के आरोपी पति गिरफ्तार

नौडीहा, पलामू :पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के महुआरी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

दरअसल, बुधवार की शाम नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में बसंत भुईयां और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में बसंत ने अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला. घटना के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में छापेमारी कर हत्यारोपी पति बसंत भुईयां को गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे.

नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

इन्हें भी पढ़ें.