आदित्यपुर में घर में सेंधमारी का खुलासा, चोरी के सामान के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में से राजु लोहार का आपराधिक इतिहास पहले भी रहा है।

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आदित्यपुर थाना कांड संख्या 215/25 दिनांक 12 जुलाई 2025 को दर्ज मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वादी विपिन पाल, निवासी बैंक कॉलोनी, मांझी टोला, आदित्यपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर गहनों समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रायडीह बस्ती व आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए चोरी में शामिल पांच आरोपियों राजु लोहार, रोहित दास, अंकित हेसा, विरेंद्र प्रसाद और मोहम्मद फारुक को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से चांदी का गिलास, प्लेट, तांबे और पीतल के दीपक, प्लेट, लोटा, पूजा की घंटी, नटराज की मूर्ति, लक्ष्मी-गणेश की पीतल मूर्तियाँ, सिंदूर डिब्बी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी (हार, चूड़ी, बाला), गैस चूल्हे के बर्नर, लोहे के रॉड और पाइप, ओखली, और अन्य धातु सामग्री बरामद किया गया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त एक सफेद रंग का बैग भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से राजु लोहार का आपराधिक इतिहास पहले भी रहा है। वह आरआईटी थाना कांड संख्या 179/21, 111/23 एवं कदमा थाना कांड संख्या 132/23 जैसे मामलों में आरोपी रह चुका है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजु लोहार (23 वर्ष), रोहित दास (20 वर्ष), अंकित हेसा (21 वर्ष), विरेन्द्र प्रसाद (45 वर्ष) तथा मो० फारुक (45 वर्ष) शामिल है। छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी पु.नि. बिनोद तिर्की, पु.अ.नि. जयराज सोनी, राग कुमार सिंह, विनोद टुडू, आलम चंद्र महतो, आरक्षी नितीश कुमार पाण्डेय, शिव शंकर दास, राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा आर्मी जवान समीर बेसरा, चालक सोवन हाँसदा और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस अब अन्य संभावित आरोपियों और चोरी की श्रृंखला से जुड़ी कड़ियों की भी जांच कर रही है।