अमर शहीद जावरा पहाड़िया के आदमकद प्रतिमा का बीडीओ ने किया अनावरण
कहा, जावरा पहाड़िया के संघर्ष और बलिदान को कभी भुला नहीं जा सकता

पाकुड़। अमर शहीद जावरा पहाड़िया उर्फ तिलका का नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरापारा प्रमोद कुमार गुप्ता ने विधिवत अनावरण किया। अमरापारा प्रखंड पंचायत के पाकूडीह गांव में प्रतिमा अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीडीओ श्री गुप्ता का गांव के लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात बीडीओ के हाथों प्रतिमा का विधिवत अनावरण की गई। प्रतिमा अनावरण समारोह में उपस्थित लोगों को बीडीओ श्री गुप्ता ने संबोधित कर अमर शहीद जावरा पहाड़िया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महापुरुष जिन्होंने देश की आजादी में अपने आप को कुर्बानी दे दी, ऐसे वीर महापुरुष जिन्होंने भागलपुर के ब्रिटिश कमिश्नर पर तीर से हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला दी,उनके साहस और इस कुर्बानी को देश कभी भुल नहीं सकता। ऐसे वीर सपूत शाहिद महापुरुष के बलिदान और त्याग से हमें सीख लेने की जरूरत है ।
हिल असेंबली पहाड़िया महासभा द्वारा आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में आरबीआई बैंक के सेवानिवृत अधिकारी विक्टर कुमार माल्टो, शिवचरण मालतो ,बैजनाथ पहाड़िया, राजकुमार पहाड़िया, डेविड मालतो, रमा पहाड़िन सहित अन्य लोगों ने भी शहीद जावरा पहाड़िया के जीवन और संघर्ष के बारे में चर्चा की और अपने समाज के उत्थान और प्रगति करने की दिशा में लोगों से अपील की।