ताज़ा-ख़बर

डीडीसी ने मनरेगा, 15 वें वित आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन, योजनाओं का किया समीक्षा

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

साथ ही छूटे हुए 172 गांव में मनरेगा एवं 15 वें वित्त के अभिसरण से सोख्ता निर्माण करवाने का निर्देश दिया गया

डीडीसी ने मनरेगा, 15 वें वित आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन,  योजनाओं का किया समीक्षा

पाकुड़ । डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में सोमवार को मनरेगा, 15 वें वित्त एवं स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण फेज 2 की समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत ओडीएफ संतृप्त तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, गोबर गैस संयंत्र इत्यादि के बारे में गहन समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि ओडीएफ के तहत सभी अबुआ आवास लाभुकों का शौचालय के निर्माण हेतु सर्वे करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा द्वारा बताया गया कि चापानल में 84 प्रतिशत सॉकपीट तथा नाला के अंत में 23 प्रतिशत सोख्ता का निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी चापानल, जलमीनार एवं नाली के तरल प्रबंधन हेतु सोख्ता निर्माण शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही छूटे हुए 172 गांव में मनरेगा एवं 15 वें वित्त के अभिसरण से सोख्ता निर्माण करवाने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बीडीओ, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता को संयुक्त रूप से बड़ी नालियों में बनने वाले सोख्ता का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर मांग की गई। वहीं एसबीएम द्वारा बनाए गए कचरा प्रबंधन स्थल पर जेएसएलपीएस को सात दिनों के अंदर कचरा प्रबंधन हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं सभी विद्यालयों में भस्मक निर्माण कराने का निर्देश दिया।

मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, जिला समन्वयक (एसबीएम- ग्रामीण) सुमन मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.