ताज़ा-ख़बर

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी के आवास पर मारा छापा

रिपोर्ट: VBN News Desk4 घंटे पहलेझारखण्ड

एसीबी की टीम ने संदिग्ध दस्तावेजों और साक्ष्यों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी के आवास पर मारा छापा

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन के पास नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है। एसीबी की टीम ने संदिग्ध दस्तावेजों और साक्ष्यों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल छापेमारी जारी है, और जांच के दौरान क्या-क्या खुलासा होगा, इस पर नजरें टिकी हैं। इस मामले में एसीबी की ओर से अभी तक विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही भ्रष्टाचार के स्तर और उससे जुड़े पहलुओं का खुलासा किया जा सकेगा।

इन्हें भी पढ़ें.