ताज़ा-ख़बर

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट: MANISH 2 घंटे पहलेझारखण्ड

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सरायकेला : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय सरायकेला के संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहयोग प्रदान करना है।

IMG-20250122-WA0029.jpg

इस अवसर पर कई खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षक, अभिभावक और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की पहल से दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.