झारखंड के वित्त मंत्री से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की संगठन सशक्तिकरण पर चर्चा
मुलाकात के दौरान संगठन के सशक्तिकरण और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई।
बरवाडीह, लातेहार : झारखंड सरकार के माननीय वित्त मंत्री श्री राधाकृष्णन किशोर जी से पालामू प्रमंडल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रमंडल प्रभारी जनाब अरसदुल कादरी और मो. गुलरेज़ अख्तर अंसारी ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संगठन के सशक्तिकरण और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए आवश्यक मुद्दों को मंत्री महोदय के समक्ष रखा। इस दौरान मंत्री ने संगठनात्मक सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक को संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें.