ताज़ा-ख़बर

पाकुड़ डीसी ने रच दिया इतिहास , 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों मिला बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार16 घंटे पहलेझारखण्ड

यह सम्मान लोकतांत्रिक समावेशन की दिशा में पाकुड़ जिले द्वारा किए गए नवाचारों एवं सतत प्रयासों की सशक्त पहचान है।

पाकुड़ डीसी ने रच दिया इतिहास , 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  राष्ट्रपति के हाथों मिला बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

पाकुड़। 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को पाकुड़ जिला राष्ट्रीय पटल पर गौरव का प्रतीक बनकर उभरा है। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त होना जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह सम्मान लोकतांत्रिक समावेशन की दिशा में पाकुड़ जिले द्वारा किए गए नवाचारों एवं सतत प्रयासों की सशक्त पहचान है। 1.jpg पाकुड़ जिले द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट समावेश’ के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय, दिव्यांगजन, पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) एवं युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने की अभिनव पहल को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सराहना मिली है। यह परियोजना लोकतंत्र को केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी से सशक्त होने वाली व्यवस्था के रूप में स्थापित करती है। 4.jpg यह गौरवपूर्ण सम्मान किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि जिले के उन सभी कर्मठ लोकतंत्र प्रहरीयों का है, जिन्होंने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, चिलचिलाती धूप एवं दुर्गम रास्तों की परवाह किए बिना मतदाता जागरूकता और समावेशन के संकल्प को धरातल पर उतारा। 2.jpg इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एआरओ, ईआरओ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों की दिन-रात की अथक मेहनत, अनुशासन, निष्ठा एवं समर्पण निहित है। उपायुक्त ने इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रांची एवं भारत निर्वाचन आयोग के प्रति मार्गदर्शन, सहयोग एवं विश्वास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने समस्त जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान टीमवर्क, नवाचार, कर्तव्यनिष्ठा एवं सामूहिक सहयोग का परिणाम है। आप सभी की प्रतिबद्धता और कर्मठता ने आज पाकुड़ जिले का मस्तक राष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊँचा किया है। यह सम्मान लोकतंत्र के प्रति आपकी आस्था और सेवा भावना का प्रतिफल है। समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन। आप सभी कर्मवीरों को नमन—यह जीत आप सभी की है।

इन्हें भी पढ़ें.