पोड़ाहाट जंगल में सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, नक्सली कैंप ध्वस्त
सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में लगाए गए कुल 21 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से उसी स्थान पर निष्क्रिय कर दिया गया।
चाईबासा : कोल्हान क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के शीर्ष नेताओं के संभावित मूवमेंट की खुफिया जानकारी के आधार पर चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन्स, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पोड़ाहाट के जंगलों में बड़ा अभियान चलाया। अभियान के दौरान कराईकेला थाना क्षेत्र के ग्राम सेरेंगदा के कुचा टोला के जंगल और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में लगाए गए कुल 21 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से उसी स्थान पर निष्क्रिय कर दिया गया। एक पुराने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया गया, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सुरक्षाबलों ने 102 किलोग्राम के 12 आईईडी, 1 किलोग्राम के 09 आईईडी और जिलेटिन की 55 स्टिक्स बरामद किया है। इस अभियान में कोबरा बटालियन्स (209, 203, 205), सीआरपीएफ (60, 197, 157, 174, 193, 134, 28, 11) और झारखंड जगुआर की टीमों ने हिस्सा लिया। सूत्रों के अनुसार, नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, नोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ते के साथ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इलाके में सक्रिय थे। सुरक्षा बलों ने अभियान के दौरान उनकी योजनाओं को विफल कर दिया।इस कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।