ताज़ा-ख़बर

हजारीबाग में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित तीन ढेर

रिपोर्ट: Anuj sinha2 घंटे पहलेझारखण्ड

गोरहर जंगल में पुलिस-कोबरा के संयुक्त अभियान में बरामद हुए तीन AK-47

हजारीबाग में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित तीन ढेर

हजारीबाग : जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गोरहर थाना क्षेत्र के जंगलों में हजारीबाग पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया है जिनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है। पुलिस मुख्यालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी का मेंबर और एक करोड़ रुपये का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश शामिल है। इसके अलावा झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का मेंबर रघुनाथ हेंब्रम जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था और कमेटी मेंबर वीर सेन गंझू, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाकर तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मौके से तीन एके-47 राइफल भी जब्त की गई हैं। पुलिस का कहना है कि इनकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद विशेष अभियान शुरू किया गया था। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरकर मार गिराने में सफलता हासिल की। सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सली लंबे समय से झारखंड और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय थे और कई बड़े हमलों की साजिश में शामिल रहे थे। पुलिस का मानना है कि इनकी मौत से नक्सली संगठन को करारा झटका लगा है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षाबल यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि कोई और नक्सली भागने में सफल न हो सके। यह मुठभेड़ राज्य में नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.