सरायकेला : चंपाई सोरेन की जीत पर भाजपा नगर कमिटी ने निकाला भव्य विजय जुलूस
दुर्गा मंदिर से शुरू होकर जगन्नाथ मंदिर, पुराना बस स्टैंड, और गैरेज चौक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया

सरायकेला : भाजपा के नगर कमिटी की ओर से नगर अध्यक्ष बद्री दारोगा के नेतृत्व में सरायकेला के नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ऐतिहासिक जीत पर भव्य विजय जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सरायकेला राजभवन स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू होकर जगन्नाथ मंदिर, पुराना बस स्टैंड, और गैरेज चौक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया। जुलूस में भाजपा नगर कमिटी के सभी सदस्य, आम लोग, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ता और समर्थक भारतीय जनता पार्टी का झंडा हाथ में लेकर चल रहे थे। जुलूस के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई, जिसने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। जुलूस में विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, लिपू मोहंती, और नगर कमिटी के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। सभी ने चंपाई सोरेन की इस ऐतिहासिक जीत को जनता की जीत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। जुलूस के दौरान शहरवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे शहर में चंपाई सोरेन की जीत का जश्न और भाजपा के प्रति समर्थन साफ झलक रहा था। इस विजय जुलूस ने न केवल चंपाई सोरेन की जीत को मनाया बल्कि भाजपा के बढ़ते प्रभाव और समर्थन का प्रदर्शन भी किया।