ताज़ा-ख़बर

झामुमो को बदनाम करने के उद्देश्य से भाजपा ने ऑडियो को तोड़ मरोड़ कर किया वायरल: जिला अध्यक्ष अजीजुल

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार20 घंटे पहलेझारखण्ड

हालांकि वायरल ऑडियो को लेकर अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है।

झामुमो को बदनाम करने के उद्देश्य से भाजपा ने ऑडियो को तोड़ मरोड़ कर किया वायरल: जिला अध्यक्ष अजीजुल

पाकुड़। झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार है। इस बाबत अजीजुल इस्लाम ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसके माध्यम से आरोप लगाया जा रहा है कि झामुमो महेशपुर प्रखंड कमेटी के सदस्य किसी अधिकारी से पार्टी के नाम पर चंदा मांग रहा है।

इस बात को मैं क्लियर कर दूं कि यह मामला बिल्कुल निराधार है। बावजूद इसके इस प्रकरण में कितनी सच्चाई है इसकी जांच एसआईटी बनाकर किया जाएगा। इसके बाद यदि को दोषी है तो उस पर कार्रवाई होगी। हालांकि वायरल ऑडियो को लेकर अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को अपने नेतृत्व में विकसित और प्रगति की ओर अग्रसर है। साथ ही हर वर्ग के साथ मिलकर विकास कार्य अभी भी निरंतर जारी रखा है। पाकुड़ जिला में भी सांसद और विधायक ने जिला प्रशासन से तालमेल बनाकर करोड़ों का योजना स्वीकृति कराया। लेकिन ये सब विपक्ष (भाजपा) को हजम नहीं हो रहा और सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष तरह तरह के हथकंडा अपना रहे हैं।

महेशपुर वाला कांड इससे अछूत नहीं हो सकता है। अजीजुल इस्लाम ने कहा अभी एआई का जमाना है, झामुमो पार्टी को बदनाम करने के लिए ऑडियो को तोड़ मरोड़ कर वायरल किया गया, ताकि विपक्ष अपना राजनीतिक रोटियां सेंक सके और झामुमो को बदनाम कर सके। उन्होंने कहा जो लोग झामुमो पर आरोप लगा रहा है वही लोग चाय दुकान से लेकर क्रशर मालिक, अधिकारी, ठेकेदार समेत अन्य लोगों से चंदा उठाकर पार्टी चलाते हैं। झामुमो संविधान को अनुशरण करती है।

अपनी पार्टी के नियम से चलती है। इसलिए न कभी चंदा वसूली की है और न कभी आगे करेगा। कहा, विपक्ष झामुमो पर आरोप लगाना बंद करें। क्योंकि जिसके घर शीशे की होती है वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। मौके पर जिला उपाध्यक्ष समद अली, सचिव माइकल मुर्मू, केंद्रीय समिति सदस्य श्याम यादव, उमर फारूक, प्रखंड अध्यक्ष मुसलेहुद्दीन शेख समेत अन्य उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.