ताज़ा-ख़बर

ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत 5 घायल

रिपोर्ट: VBN News Desk9 घंटे पहलेझारखण्ड

कार के उड़े चिथड़े

ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत 5 घायल

Giridih झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ कोडरमा मुख्यमार्ग बालेडीह के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हुई है। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।बताया गया कि कार में सवार होकर सभी लोग शादी के पार्टी से लौट रहे थे इस दौरान ट्रक और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे कार में बैठे 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए उनमें से एक की मौके पर ही मौत ही गई। वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है।सभी लोगो की पहचान जमुआ के ग्राम पेठाहंडी निवासी के रूप में की गई है, मृतक की पहचान नरेश यादव के रुप में हुई है, वहीं घायलों में विकास यादव, रवि रंजन कुमार, अरविंद यादव, ⁠संदीप यादव, मुकेश यादव के रूप में की गई है।

इन्हें भी पढ़ें.