थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का मददगार बने इंसानियत फाउंडेशन के मेंबर
ॐ पहाड़िया और आहिल शेख क़ो हसनत आलम एवं सुलगना सरकार ने बी पॉजिटिव दोनों बच्चे क़ो रक्तदान किया, तब जाकर इलाज संभव हों पाया |

पाकुड़। पाकुड़ मे लगभग 50 से ज्यादा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे है। इन बच्चों क़ो प्रत्येक माह रक्त की अवश्यकता होती है |सबसे ज्यादा मुश्किल तब होता है ज़ब रेयर ब्लड की जरूरत होती, नेगेटिव खून की रक्तदाता बहुत ही कम है |
इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों 30 से अधिक बच्चों क़ो रक्त मुहैया कराते है, साथ ही साथ गर्भवती, डाइलेसिस एक्सीडेंट आदि असहाय जरूरतमंद मरीजों निस्वार्थ सेवा भाव से समय पर रक्तदान करते आ रहे है | जिस तरह ॐ पहाड़िया और आहिल शेख क़ो हसनत आलम एवं सुलगना सरकार ने बी पॉजिटिव दोनों बच्चे क़ो रक्तदान किया, तब जाकर इलाज संभव हों पाया |
खून की व्यवस्था ज्यादातर समूह के सचिव बानिज शेख, अध्यक्ष सद्दाम हुसैन उप आसादुल मुल्ला,जिला सलाहकार परवेज़ आलम, फ़ार्जन शेख, नुरुजामन ताहिरी, सनाउल अंसारी, नवाव शेख, सलीम शेख, अलाउद्दीन शेख, मोसराफ शेख,इब्राहिम शेख आदि सब मिलकर करते है।