ताज़ा-ख़बर

जमीन विवाद में बैदा कला में चली गोली आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में भी कई आरोपों में भेजा गया था जेल

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai4 घंटे पहलेझारखण्ड

नरेंद्र महतो पहले भी हमारे परिवार पर हमला कर चुके हैं। जिसमे हमारा भाई को चाकू के हमले से जख्मी हो गया था।

जमीन विवाद में बैदा कला में चली गोली आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में भी कई आरोपों में भेजा गया था जेल

पाटन (पलामू) : पलामू जिले के पाटन प्रखंड के ग्राम बैदा काला में जमीन विवाद को लेकर गोली चल गई है। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि नरेंद्र कुमार मेहता उम्र 65 वर्ष पिता स्वर्गीय पृथ्वीनाथ मेहता ने जमीन के विवाद में अपने विपक्षी बिरजू मेहता,दामोदर महतो बलकेश महतो के पत्नी जो कि अपने खेत में गेहूं की फसल कट रही थी।

जिसे देख नरेंद्र महतो अपने एक हाथ में तलवार और एक हाथ में देसी कट्टा लेकर आए और फसल ना काटने की चेतावनी दी। जिसके बाद विपक्ष के द्वारा अनसुना करते हुए फसल को महिलाओं के द्वारा काटा जाने लगा। जिससे क्रोधित होकर नरेंद्र महतो ने देशी कट्टे से फायर किया, जिसे देख महिलाएं अपनी जान बचाकर भाग खड़ी हुई। जब इसकी सूचना पाटन पुलिस को मिला तो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नरेंद्र महतो को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया। नरेंद्र महतो को पैकेट से दो खोखा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ देसी कट्टा भी बरामद किया है ।

उधर जमीनी विवाद के दूसरे पक्ष का कहना है कि पिस्टल बंदूक के दम पर नरेंद्र महतो हमारी सारी जमीन हथियाने चाहते हैं। नरेंद्र महतो पहले भी हमारे परिवार पर हमला कर चुके हैं। जिसमे हमारा भाई को चाकू के हमले से जख्मी हो गया था। जिसका पाटन थाना में केस चल रहा है।

इधर नरेंद्र महतो और उनके परिवार जनों का कहना है कि हम लोग निर्दोष हैं हमें फसाया जा रहा है। इधर पाटन थाना प्रभारी सह प्रभारी इंस्पेक्टर लालजी ने बताया कि सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हट मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोचा लिया है एवं आरोपी को न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है। मौके पर एएसआई अमरेंद्र कुमार, एएसआई कृष्ण कुमार प्रजापति मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.