ताज़ा-ख़बर

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरायकेला में विहिप व भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग

रिपोर्ट: MANISH 2 घंटे पहलेझारखण्ड

कार्यक्रम की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने की।

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरायकेला में विहिप व भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग

सरायकेला-खरसावां : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम वाहिनी, सनातन दल और भारतीय जनता पार्टी ने संयुक्त रूप से शनिवार शाम 4 बजे समाहरणालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जिसमें पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित हिंसा और दमन का दौर चल रहा है। अगर अभी नहीं संभले तो यह स्थिति पूरे हिंदू समाज के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने ममता सरकार को हिंदू विरोधी करार देते हुए बर्खास्त करने की मांग की। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में हिंदुओं को वोट बैंक की राजनीति के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है। अब हिंदू समाज जाग चुका है और ममता सरकार को न केवल बंगाल बल्कि देश से उखाड़ फेंकना होगा। प्रदर्शन में कई संगठनों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित जनों में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता राजू चौधरी, विभाग संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, श्रीराम वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू सतपति, सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक, विहिप जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, विहिप जिला सह मंत्री जीवन लामा, जिला सत्संग प्रमुख रंजन झा, सिंटू गोराई, भाजपा नेत्री मीनाक्षी पटनायक, भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितिका मुखी, पिंकी मोदक, रीता दुबे, दुलारी झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के प्रतिनिधि इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बरती गई। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में हस्तक्षेप की अपील की गई है ताकि वहां के हिंदू समाज को सुरक्षा मिल सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

इन्हें भी पढ़ें.