ताज़ा-ख़बर

बरवाडीह के लाल राजेश प्रसाद का सरईडीह गांव में भव्य स्वागत, निदेशक बनने पर स्कूल परिवार ने किया सम्मानित

रिपोर्ट: अकरम 2 घंटे पहलेझारखण्ड

लक्ष्य लेकर करें पढ़ाई तभी मिलेगी सफलता : राजेश प्रसाद

बरवाडीह के लाल राजेश प्रसाद का सरईडीह गांव में भव्य स्वागत, निदेशक बनने पर स्कूल परिवार ने किया सम्मानित

बरवाडीह, लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड स्थित सरईडीह गांव में शनिवार को गर्व और सम्मान का माहौल देखने को मिला जब गांव के लाल राजेश प्रसाद जो हाल ही में माध्यमिक शिक्षा एवं स्कूली साक्षरता विभाग के निदेशक नियुक्त हुए हैं पहली बार अपने पैतृक गांव पहुँचे। प्लस टू उच्च विद्यालय, सरईडीह के शिक्षकों और छात्रों ने विद्यालय परिसर में एक भव्य अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित कर राजेश प्रसाद का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश टोप्पो के नेतृत्व में गुलदस्ता भेंट कर एवं छात्राओं के स्वागत गान के साथ हुई। कार्यक्रम में राजेश प्रसाद के साथ उनके पिता व ग्राम प्रधान रामनाथ प्रसाद, स्थानीय जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष नसीम अंसारी, मुखिया नीतू देवी, मंसूर आलम, सलीम अंसारी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राजेश प्रसाद की संघर्षपूर्ण यात्रा और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि राजेश प्रसाद ने अति पिछड़े क्षेत्र से निकलकर जो सफलता प्राप्त की है वह पूरे प्रखंड के लिए गर्व की बात है। बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा कि राजेश प्रसाद ने समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। राजेश प्रसाद ने छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि गरीब परिवार से आने के बावजूद पिता और परिवार के हौसले ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। संघर्ष और असफलता के बीच भी कभी रुका नहीं बल्कि हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं फुलमनी टुटी, श्वेता मिंज, दोमिनिका, अमृता टेटे, अंगद कुमार, सुशील कुमार, अर्पण कुजूर, अमन कुमार, अलरियन मिंज, अर्चना एक्का, सरिता शिलानी, सीतारा प्रवीण, इंदु कुमारी, अनुरंजन, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

इन्हें भी पढ़ें.