ताज़ा-ख़बर

लातेहार में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, जंगल से मिला सिलेंडर बम, निष्क्रिय

रिपोर्ट: VBN News Desk3 घंटे पहलेअपराध

एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों की गतिविधि साल्वे के जंगल में देखी गई है।

लातेहार में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, जंगल से मिला सिलेंडर बम, निष्क्रिय

लातेहार : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों द्वारा लगाए गए सिलेंडर बम को निष्क्रिय कर दिया है। यह बम गारू थाना क्षेत्र के साल्वे गांव के निकट जंगल में लगाया गया था जिसे नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से रखा था। एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों की गतिविधि साल्वे के जंगल में देखी गई है। सूचना मिलते ही उनके निर्देश पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक सिलेंडर बम बरामद हुआ जिसे तुरंत बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। एसपी कुमार गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से यह बम लगाया था। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान जारी है। यह कार्रवाई नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस की सतर्कता और चुस्ती का प्रमाण है जिससे एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.