चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन
स्वास्थ्य मेला में प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से सैकड़ो लोग पहुंचकर स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया।

चैनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर डीएन ठाकुर मुखिया शोभा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए आप सभी इस स्वास्थ्य मेला का पूरा से पूरा लाभ उठाएं जिससे आप सभी स्वस्थ रहकर स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके वहीं प्रभारी चिकित्सा डीएन ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार का लक्ष्य है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा पहुंचनी चाहिए इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है.
वहीं कार्यक्रम को मुखिया शोभा देवी एवं दंत चिकित्सक के द्वारा भी संबोधित किया गया इस दौरान स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा बाल परामर्श परिवार नियोजन पोषण परामर्श कुष्ठ नियंत्रण परिवार कल्याण आयुष्मान हेल्थ कार्ड सहित कई तरह के जांच एवं उपचार के स्टाल लगाए गए थे जहां अनुभवी डॉक्टरों द्वारा जांच एवं उपचार मुफ्त में किया जा रहा था साथ हीमुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया वहीं पूर्व में रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों के बीच मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से सैकड़ो लोग पहुंचकर स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से समुचित स्वास्थ्य लाभ उठाना है साथ ही स्वस्थ जीवन मनुष्य का अभिन्न अंग है।