ताज़ा-ख़बर

पलामू में पुलिस एवं टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai4 घंटे पहलेझारखण्ड

मुठभेड़ 10 लाख के इनामी टीएसपीसी नक्सली शशिकांत गंझू की टीम के साथ हुई है.

पलामू में पुलिस एवं टीएसपीसी के बीच भीषण मुठभेड़

Palamu: मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर गांव के पास स्थित जंगल में शनिवार को पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान नक्सली पीछे हटने पर मजबूर हो गए।

सूचना है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। घटनास्थल से नक्सलियों के कई सामान बरामद किए गए हैं। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है ताकि कोई भी नक्सली बचकर निकल न सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम जंगल में गश्त पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही।

इन्हें भी पढ़ें.