ताज़ा-ख़बर

देवघर को 38 रन से हराकर बोकारो पहुंचा फाइनल में

रिपोर्ट: Alok Sinha158 दिन पहलेखेल

पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए

देवघर को 38 रन से हराकर बोकारो पहुंचा फाइनल में

कोडरमा :- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को देवघर और बोकारो के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें अविनाश कुमार ने 48 रन अक्षय दीप ने 22 रन एवं आकाश शर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए देवघर की ओर से हिमांशु राज ने तीन विकेट अहम सिंह ने एक विकेट लिए । देवघर की टीम 24.5 ओवर में 99 रन हीं बना सकी। देवघर की ओर से अर्पित ने 33 रन वीर प्रताप ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए बोकारो की ओर से प्रिंस कुमार झा ने चार विकेट कुलदीप कुमार ने चार विकेट और अनुज एवं अविनाश ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए कुलदीप कुमार और प्रिंस कुमार झा को संयुक्त मैन ऑफ द मैच जेएससीए के संयुक्त सचिव पी एन सिंह और मेजर विधान चंद्र शर्मा के हाथों दिया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जेएससीए के संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने कहा कि झारखंड के बच्चों के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अंडर 14 का प्लेटफार्म सबसे बेहतर विकल्प है। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन बेहतर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही है। इसी का परिणाम है कि यहां के खिलाड़ी काफी आगे निकल रहे हैं। मैच में टीआरडीओ पप्पू सिंह अंपायर हेमंत ठाकुर प्रशांत कुमार स्कोरर गजेंद्र कुमार सहित जेएससीए के पदाधिकारी पीएन सिंह, कोडरमा पुलिस लाइन के मेजर विधान चंद्र शर्मा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अमरजीत सिंह छाबड़ा दिनेश सिंह विवेकानंद चौधरी मनोज सहाय पिंकू कृष्णा बरहपूरिया सुनील जैन सुमन कुमार सुरेंद्र प्रसाद ओमप्रकाश विशाल कुमार सोनू खान धर्मेंद्र कौशिक मुकेश प्रभाकर राकेश पांडे महेश भारती दिवाकर राम सूरज पासवान कुंदन राणा अजय राणा चंदन पासवान आर्यन पासवान आशीष पासवान सूरज शर्मा सहित अन्य शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.