ताज़ा-ख़बर

ऑफिस से गायब और मोबाइल बंद रखने पर बीपीएम से जवाब-तलब

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेझारखण्ड

सिविल सर्जन ने मानदेय भुगतान पर लगाई रोक, 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा

ऑफिस से गायब और मोबाइल बंद रखने पर बीपीएम से जवाब-तलब

सरायकेला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला में अंकेक्षण के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने प्रखंड लेखा प्रबंधक (बीपीएम) रवि मिश्रा से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है और अगले आदेश तक उनके मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। सोमवार को जारी पत्र में सिविल सर्जन ने लिखा है कि 25 और 26 अगस्त को वैधानिक अंकेक्षण कार्य चल रहा था। इस दौरान प्रभारी प्रखंड लेखा प्रबंधक रवि मिश्रा कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इतना ही नहीं उन्होंने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ रखा जो वर्तमान समय तक बंद है। इस संबंध में जिला लेखा प्रबंधक द्वारा दी गई सूचना की पुष्टि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी ने भी की है। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि पत्र प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर रवि मिश्रा को स्पष्टीकरण देना होगा कि किस परिस्थिति में उन्होंने अपना मोबाइल बंद रखा और अंकेक्षण कार्य में अनुपस्थित क्यों रहे। स्पष्टीकरण का जवाब प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.