ताज़ा-ख़बर

पोस्टल विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा, मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा रंगे हाथों गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk14 घंटे पहलेअपराध

सीबीआई टीम ने शाम चार बजे पोस्ट ऑफिस में छापेमारी शुरू की जो देर रात करीब दस बजे तक चली।

पोस्टल विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा, मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा रंगे हाथों गिरफ्तार

चाईबासा : मनोहरपुर में मंगलवार शाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एंटी करप्शन यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम ने शाम चार बजे पोस्ट ऑफिस में छापेमारी शुरू की जो देर रात करीब दस बजे तक चली। लगभग छह घंटे की इस कार्रवाई में सीबीआई अधिकारियों ने सभी दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र किए और पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रांची स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाया गया। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दिलीप सिंह मीणा पर पोस्टल विभाग के अधिकृत एजेंट सोनू कुमार हरलालका से कमीशन के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है। शिकायतकर्ता हरलालका ने आरोप लगाया था कि पोस्टमास्टर द्वारा एक लाख अठारह हजार रुपये की अवैध मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने और भ्रष्ट आचरण से परेशान होकर उन्होंने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। सीबीआई की टीम ने शिकायत का सत्यापन करते हुए मंगलवार को जाल बिछाया और रिश्वत की राशि लेते समय पोस्टमास्टर को पकड़ लिया। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है। इस कार्रवाई के बाद न केवल पोस्टल विभाग में हड़कंप मच गया है बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर भी सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सीबीआई की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.