चेन स्नेचिंग में लिप्त अपराधियों की तलाश में पलामू पुलिस ₹25,000 इनाम घोषित
पलामू पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे सतर्क रहें और अपराध नियंत्रण में सहयोग करें।

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पलामू पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु ठोस पहल की गई है। इसी क्रम में एक "WANTED" पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अज्ञात बाइक सवार अपराधियों की सूचना देने वाले को ₹25,000 की नगद इनामी राशि देने की घोषणा की गई है।
पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। यह इनाम सटीक और उपयोगी सूचना देने वाले को दिया जाएगा, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद मिल सके।
पलामू पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे सतर्क रहें और अपराध नियंत्रण में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत शहर थाना, मेदिनीनगर को दें।