ताज़ा-ख़बर

शादी समारोह से दुल्हन के भाई का अपहरण मामला, रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चार आरोपित गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk1 घंटे पहलेअपराध

टेक्निकल सेल की मदद से अपहृत सुमित सोनी सकुशल बरामद, फिरौती के लिए रची गई थी साजिश

शादी समारोह से दुल्हन के भाई का अपहरण मामला, रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चार आरोपित गिरफ्तार

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र से अपहृत किए गए युवक को पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में सुरक्षित बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने बिहार के आरा निवासी चार आरोपितों में नारायण कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार और हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (बीआर 01 एफए 8738) और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। घटना 24 नवंबर की रात की है जब नगड़ी क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान दुल्हन के भाई सुमित सोनी का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के तुरंत बाद अपराधियों ने पीड़ित के पिता विश्वंभर प्रसाद को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने टेक्निकल सेल की सहायता से आरोपियों के लोकेशन ट्रैक किए। पुलिस की दबिश बढ़ते ही अपहर्ता युवक को छोड़कर पकड़ में आ गए। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण आरोपितों ने अपहरण की साजिश रची थी। गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों के पास से नशे की दवाइयां भी मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। हेडक्वार्टर-2 के डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि नगड़ी (दलादला ओपी) टीम की तत्परता और समन्वय ने बड़ी घटना को होने से बचा लिया और युवक को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया गया।

इन्हें भी पढ़ें.