ताज़ा-ख़बर

युवती का वीडियो वायरल करने के मामले में आराेपित पर केस दर्ज

रिपोर्ट: VBN News Desk8 दिन पहलेदेश

आरोपित अरमान के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

युवती का वीडियो वायरल करने के मामले में आराेपित पर केस दर्ज

मुरादाबाद, । मुरादाबाद महानगर के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में युवक ने एक युवती की वीडियो काे सार्वजनिक किया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार देर रात काे आराेपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि इलाके की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि संभल जिले के असमोली थाना स्थित गांव भैसौड़ा निवासी अरमान उसके गांव में मोबाइल की मरम्मत करने आता था। जुलाई 2024 में उसने अरमान को अपना मोबाइल ठीक करने के लिए दिया था। उसने समय अधिक लगने का हवाला देकर कहा कि मोबाइल बनाने में एक दिन का समय लगेगा और दूसरे दिन मिलेगा।

आराेप है कि अगले दिन माेबाइल बनाकर वापस कर दिया, लेकिन उसके वीडियाे और फाेटाे काे अपने पास लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। यह मामला काफी दिन तक ऐसे ही चलता रहा। लोकलाज के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया, जबकि आरोपित लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। बाद में आरोपित ने उसकी वीडियो वायरल कर दी। जब उसे इस बात की जानकारी हुई ताे उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

एसपी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पाकबड़ा थाने में आरोपित अरमान के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.