स्व. अभिषेक हाजरा के निधन पर समाहरणालय में शोक सभा आयोजित
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह सहित पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन

सरायकेला : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को गम्हरिया के सहायक गोदाम प्रबंधक स्वर्गीय अभिषेक हाजरा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह ने की। शोक सभा में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपायुक्त श्री सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. हाजरा एक कर्मठ अधिकारी थे जिनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़ें.